GAME FREE ME DOWNLOAD KARE

अपरिभाषित

गर्मी की छुट़टियॉ शुरू हो चुकी हैं, बच्‍चों को गेम खेलने की आजादी मिल गयी है। वह Computer पर तरह-तरह के गेम डाउनलोड कर ही रहे होगें। कभी कार रेस का गेम और कभी बाईक रेस वाला। लेकिन My Big Guide पर अापको एक साइट बताई जायेगी जहॉ आप कार रेस और बाईक रेस अलावा और भी कई तरह के गेम फ्री डाउनलोड कर सकते हो। साइट का नाम है bigfishgames.com यह गेम डाउनलोड करने के लिये एक बेहतरीन साइट है। यहॉ आपको हजारों तरह के Online Games जिनको आप सीधे Internet Browser पर खेल सकते हो और बहुत सारे  PC Games डाउनलोड के लिये मिल जायेगें। आप अपने मोबाइल के लिये भी गेम इस साइट से फ्री डाउनलोड कर सकते हो।

यहॉ गेम की अलग अलग 14 Category हैं, आपको जैसा गेम पंसद हो आप उस  Category पर Click पर उस गेम को डाउनलोड कर सके हैं, सारे links आपकोbigfishgames.com पर ले जायेगें।

अपरिभाषित
जिस तरह Body को Fit करने के लिये Exercise की आवश्‍यकता होती है, उसी प्रकार हमारे Mind को भी Fit रहने के लिये Exercise की आवश्‍यकता होती है । कहते हैं कि एक आम इन्‍सान अपने पूरे जीवन में केवल 10 प्रतिशत हिस्‍से का ही प्रयोग कर पाता है, यह सही है कि नहीं यह तो कह नहीं सकते। लेकिन इतना कह सकते हैं कि अगर हम अपने Mind की Exeercise कराते रहें तो हम ज्‍यादा तेज सोच सकते हैं, और अपने निर्णय को भी तेज तरीके से ले सकेंगें। 

यह तो बात रही दिमाग की, अब बात आती है कि दिमाग की Exercise कैसे करायी जाये। क्‍योंकि शरीर की Exercise के लिये तो हम जिम चले जाते हैं। लेकिन अभी दिमाग के लिये कोई जिम नहीं बना है। लेकिन हॉ एक ऑनलाइन जिम है जहॉ आप अपने दिमाग को Exercise करा सकते हैं। इसका नाम है गेम्‍स फॉर द ब्रेन इस साइट पर दिमागी कसरत के लिये 40 से ज्‍यादा गेम्‍स दिये गये हैं, जिन्‍हें आप बडी ही अासानी से ख्‍ोल सकते हैं, लेकिन हॉ आपके दिमाग को थोडी कसरत करनी होगी। 

 गेम्‍स फॉर द ब्रेन 
(इस लिंक से आप गेम्‍स फॉर द ब्रेन  की साइट पर जा सकते हैं )


एंड्रॉयड फोन पर  गेम खेलना बहुत ही अच्‍छा टाइप पास होता है और अगर यह गेम रेसिंग हो तो बात ही क्‍या, ऐसे कुछ खास और बढिया गेम्‍स का कलैक्‍शन प्रस्‍तुत है आपके लिये जिन्‍हें आप गूगल प्‍ले स्‍टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं -

1- गुस्से में पक्षियों जाओ!
एंग्री वर्ड गेम शायद ही किसी ने नहीं खेला होगा, इसी सेशन का अगला गेम है Angry Birds GO! 
इस गेम को बहुत ही रोमांचक बनाया गया है, यह एक कार रेसिंग गेम की तरह ही है, आपको एंग्री वर्ड का नया अनुभव इस गेम को खेलकर मिलेगा। 

2- फास्ट रेसिंग 3 डी
Fast Racing 3D बहुत ही रोमांचक गेम है, इसके ग्राफिक्‍स इसको और भी शानदान बनाते हैं, गेम की स्‍पीड बहुत ही फास्‍ट है, इसे खेलकर आपको वाकई में मजा आयेगा। 

3- रेसिंग मोटो
 Racing Moto बहुत ही रोमांकच गेम है, सीधे हाइवे पर दौडती मोटर साइकिल और भरपूर ट्रैफिक, इस गेम में आप पूरी तरह से डूब जायेगें एक बार खेलना शुरू किया तो बस अन्‍त तक खेलना ही पडेगा, गेम पूरी तरह से 3D  है, और आपके किसी भी फोन पर आसानी से डाउनलोड हो जायेगा। 

4- बाइक लड़के
अगर आप साइकिलिंग के शौकीन है, तो यह  BMX Boy आपको बहुत रोमांचित करेगा, यह देखने में क्‍लासिक लुक देता है, ले‍किन एक बार खेलना शुरू कीजिये, एक लैप्‍स आपको बहुत अच्‍छे लगेगें। 

5- Motoboat रेसिंग: क्रैश
पानी के खेलों के शौकीनों के लिये Motoboat racing:Crash गेम बहुत अच्‍छा है, इस गेम में एक नदी जो शहर के बीच से बहती हुए पहाडो तक जाती है, उसमें आपको रेस करना है।

अब आप जबरदस्‍त एक्‍शन से भरपूर मूवी धूम-3 के गेम का मजा अपने स्‍मार्ट फोन पर भी उठा सकते हो, यह गेम गूगल प्‍ले स्‍टोर पर फ्री में उपलब्‍ध है, इसे बनाया है 99games ने - 

धूम 3 अपने एक्‍शन, बाइक स्‍टंट और अपनी स्‍टार कास्‍ट की वजय से अभी से चर्चाओं में बनी हुई है, फिल्‍म वैसे तो दिसम्‍बर में रिलीज होने वाली है, लेकिन उससे पहले फिल्‍म प्रमोशन के लिये उसका गेम इन्‍टरनेट पर लॉच कर दिया गया है, गेम बाइक रेसिग पर आधारित है, यहॉ आपको तरह-तरह की बाइक, हैलीकाप्‍टर और शहर के ट्रैफिक का सामना करना पडेगा, आमिर खान को आपको पुलिस से बचाते हुए मंजिल तक ले जाना है, इसमें आपको कई प्रकार की पावर भी दी जायेगी, 




 : -----------------------------:
अगर यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी तो  हमें टिप्‍पणी के माध्‍यम से अवश्‍य अवगत करायें। 

Post a Comment

0 Comments