स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में ऐसे चलाएं Youtube

 

Online Know

कई बार हम Youtube पर कोई म्यूजिक सुनना चाहते हैं लेकिन किसी काम की वजह से हमें वीडियो देखने का समय नहीं होता। वैसे तो अधिकतर म्यूजिक किसी म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप पर मिल जाते हैं लेकिन बार कुछ ऐसे कंटेंट होते हैं जो सिर्फ यूट्यूब पर ही होते हैं। वीडियो ना देखने का समय नहीं होने के कारण हम चाहते हैं कि फोन के बैकग्राउंड में यूट्यूब चलता रहे और हम काम करते हैं, लेकिन इसका तरीका कई लोगों को नहीं पता है। बैकग्राउंड में यूट्यूब वीडियो देखने के लिए एक शर्त यह भी है कि आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा, लेकिन आज हम आपको जो ट्रिक बताएंगे, जिसकी जरिए आप बिना सब्सक्रिप्शन लिए बैकग्राउंड में वीडियो प्ले कर पाएंगे।

एंड्रॉयड फोन के लिए टिप्स


Online Know


सबसे पहले अपने फोन में मौजूद गूगल क्रोम ब्राउजर में जाकर youtube.com टाइप करें। इसके बाद पेज लोड होने के बाद राइट साइड में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करके डेस्कटॉप साइट के विकल्प पर क्लिक करें। अब जो भी वीडियो देखना चाहते हैं उसे प्ले करें और जब वीडियो प्ले होने लगे तो हम बटन दबाकर होम स्क्रीन पर आ जाएं। अब नोटिफिकेशन पैनल पर नीचे की ओर खींचें। यहां आपको उस वीडियो को प्ले करने का विकल्प दिखेगा जिसे आपने पहले प्ले किया था। अब सिर्फ प्ले बटन पर टैप कर दें। बस बैकग्राउंडड में वीडियो प्ले होने शुरू हो जाएगा।




Post a Comment

0 Comments