WhatsApp Web: बिना चैट खोलें ऐसे पढ़ लें मेसेज आसान ट्रिक

 आज हम आपको WhatsApp की एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आप बिना चैट खोले ही पूरा मेसेज पढ़ सकते हैं।





Whatsapp दुनियाभर में सबसे पॉप्युलर इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप है। कई बार ऐसा होता है कि हम किसी यूजर के मेसेज को पढ़ना चाहते हैं लेकिन बिना चैट खोले। कुछ ऐसे ट्रिक्स हैं जिनके जरिए कोई यूजर मेसेज भेजने वाले के जाने बिना ही मेसेज पढ़ सकता है। अगर आप मोबाइल पर वॉट्सऐप इस्तेमाल करते हैं तो शायद आपको पता ही होगा कि नोटिफिकेशन पैनल में सारे मेसेज चैट खोले बिना ही पढ़े जा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि

Whatsapp Web : पर बिना चैट खोले मेसेज पढ़ने का तरीका।

वॉट्सऐप वेब पर आखिर किस तरह बिना चैट खोले मेसेज पढ़े जा सकते हैं? यह बेहद आसान है और हो सकता है कि आपको यह ट्रिक पता भी हो। लेकिन जिनको इस ट्रिक के बारे में नहीं पता है और वे बिना चैट खोले ही Whatsapp Message पढ़ना चाहते हैं तो आज हम उनको इस बारे में जानकारी देंगे।


Step 1: वॉट्सऐप वेब खोलें

Step 2: मोबाइल ऐप से QR Code स्कैन करके लॉगइन करें

Step 3: अगर आपको वॉट्सऐप वेब पर कोई मेसेज मिले तो उस चैट पर कर्सर को लेकर जाएं। कर्सर को चैट पर रखने से आप पूरा मेसेज देख सकेंगे। यानी आपको मेसेज पढ़ने के लिए चैट खोलने की जरूरत नहीं होगी। और आप वेब वर्जन पर सारे मेसेज चेक कर सकते हैं।

मोबाइल पर नोटिफिकेशन पैनल के अलावा Whatsapp Widget का इस्तेमाल करके भी मेसेज पढ़े जा सकते हैं। इसके लिए होम स्क्रीन पर लॉन्ग-प्रेस करके विजट पर टैप करना होता है। यहां आपको कई सारे शॉर्टकट मिलेंगे, इसके लिए आपको स्क्रॉल डाउन करना होगा। ऑप्शन मिलने के बाद, लॉन्ग-प्रेस करें और एक स्क्रीन पर इसे ड्रैग और ड्रॉप करें। डिलीट हुए मेसेज चेक करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से थर्ड पार्टी ऐप भी डाउनलोड करना होगा।

Post a Comment

0 Comments