![]() |
Online Know |
UIDAI के अनुसार, आधार कार्ड को पॉलिविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड पर रिप्रिंट किया जा सकता है। यह अब ATM या डेबिट/क्रेडिट कार्ड की तरह वॉलेट में रखा जा सकेगा।
ऐसे करें Aadhaar PVC कार्ड के लिए अप्लाई:
- इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर https://uidai.gov.in/ जाना होगा ।
- इसके बाद आपको आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट (EID) डालना होगा।
- इसके बाद आपको सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरना होगा।
- OTP हासिल करने के लिए Send OTP पर क्लिक करें।
![]() |
Tech Technology |
- अगर आपके आधार में नंबर नहीं लगा है तो My Mobile Number Is Not Registered पर टिक करे और जो आपके पास नंबर है उसे डाल दे अब आप जो नंबर डाले है उसपे OTP आ जायेगा !
- इसके बाद मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को खाली जगह में भरें और Submit करें।
- अब आपको आधार पीवीसी कार्ड का प्रीव्यू दिखाई देगा।
इसके बाद नीचे दिए गए पेमेंट विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर भेजा जाएगा, जहां आपको 50 रुपए की फीस जमा करनी होगी।
- पेमेंट करने के बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड की प्रोसेस पूरी हो जाएगी।
बस आपको एक हफ्ते का इंतज़ार करना है और PVC आधार कार्ड आपके घर पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जायेगा !
0 Comments