Google Photos में से गलती से डिलीट हो गई हैं तस्वीरें कैसे लायें |

 



एंड्रॉयड यूजर्स ऐसे करें गूगल फोटोज से डिलीट हुई तस्वीरों को रिकवर

➊ अगर आप अपनी डिलीट हुई तस्वीरों को वापस लाना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने फोन में गूगल फोटोज एप को ओपन करें। 

➊ यहां आपको दाई तरफ तीन लाइन दिखाई देंगी। इनपर आपको क्लिक करना होगा।

क्लिक करने के बाद Trash या Bin विकल्प को चुनकर उन तस्वीरों को चुनें, जिन्हें आप वापस पाना चाहते हैं।

➊  तस्वीरें चुनने के बाद Restore बटन पर क्लिक करें। 

➊  इतना करने के बाद आपकी डिलीट हुई सारी तस्वीरें आपको वापस दिखाई देने लगेंगी।




वेब यूजर्स ऐसे करें गूगल फोटोज से डिलीट हुई तस्वीरों को रिकवर

➊  यूजर्स को सबसे पहले वेब ब्राउजर्स पर जाकर https://photos.google.com/ गूगल फोटोज का लिंक ओपन करना होगा।

➊  यहां अपनी गूगल आईडी से लॉग-इन करें। इतना करने के बाद आपको तीन लाइन दिखाई देंगी। उनपर क्लिक करें।

➊  इतना करने के बाद ट्रैश विकल्प पर टैप करें और यहां उन तस्वीरों को चुनें, जिन्हें आप वापस पाना चाहते हैं। 

➊  तस्वीरें चुनने के बाद Restore बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको आपकी सारी चुनी गई तस्वीरें वापस दिखाई देने लगेंगी।



डिलीट हुई तस्वीरें 60 दिनों तक ट्रैश में मौजूद रहती हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल फोटोज में से डिलीट हुई तस्वीरें 60 दिनों तक ट्रैश में मौजूद रहती हैं। डिलीट हुई तस्वीरों को 60 दिन से ज्यादा हो गए हैं और आप उन्हें रिकवर करना चाहते हैं, तो ऐसा करना बहुत मुश्किल है। ऐसे में समय रहते ही सारी जरूरी तस्वीरों और वीडियो को रिकवर कर लें।



Post a Comment

0 Comments